जब अधिकारी को नहीं सूझ रहा था जवाब, दिखा रहे थे तलखी

uni2होशियारपुर: गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में आज हुए मामले दौरान जब वी.सी., एस.डी.एम. और बच्चों के बीच बातचीत चल रही थी तो इस दौरान वहां मौजूद एक अधिकारी ऐसे भी थे जो बच्चों के सवालों के जवाब देने की बजाए उन्हें तलखी दिखा रहे थे। बच्चों के सवालों को उनके पास कोई जवाब नहीं था, मगर पत्र पेे पत्र दिखाकरवे अपने फर्ज की अतिश्री करते देखे गए। मौके पर मौजूद लोग उनके ऐसे व्यवहार सेे काफी हताश थे पर साथ ही वी.सी. साहिब द्वारा सारे मामले को बड़े ही कुशल ढंग से कंट्रोल में किया गया ताकि बच्चेे उक्त अधिकारी से सवाल ही न पूछें तथा न ही वे उनके सामने आए।

Advertisements

खन्ना और एस.डी.एम. के आश्वासन पर जताया विश्वास

इसी बीच राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना को जब बच्चों द्वारा रोष प्रदर्शन किए जाने का समाचार मिला तो उन्होंने वी.सी. से फोन पर बात की और बच्चों से भी बात करकेे उन्हें मामले से अवगत करवाया कि उनकी डिग्री से जुड़ी भ्रंतियों व भविष्य में ऐसा न हो के प्रयास किए जा रहे हैं। खन्ना जी द्वारा आश्वासन दिए जाने पर भी विद्यार्थी थोड़े शांत हुए। एस.डी.एम. के प्रयासों से बच्चों केे भ्रम को दूर किए जाने से बच्चों को अपे भविष्य पर छंट रही धूल कम होती दिखाई देने लगी है। उन्होंने कहा कि अगर अब भी उनकी समस्या हल न हुई तो वे संघर्ष को तेज कर देंगेे फिर इसका परिणाम चाहे कुछ भी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here