मोहल्ला नीलकंठ निवासियों ने सीवरेज-पानी विभाग के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड न.-50 मोहल्ला नीलकंठ के लोगों ने संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में सीवरेज-पानी विभाग के विरूद्ध रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कर्मबीर बाली ने कहा कि अमृत योजना के अधीन केन्द्र सरकार द्वारा 100 प्रतीशत सीवरेज और पानी देने पर प्रशनचिन्ह लग गया है। जबकि अभी तक कई घरों में सीवरेज और पानी की पाईप लाईनें नहीं डाली है।

Advertisements

यह सब विभाग की लापरवाही का नतीजा है। सत्ताधिकारियों के इशारे पर पाईपें डाली गई हैं। जबकि गरीबों को आभी तक पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। कई लोग मजबूरी की हालत में नज़दीक के शमशान घाट से पानी लाने को मजबूर हैं। कर्मवीर बाली मे कहा कि अगर सीवरेज-पानी विभाग ने जल्द कोई कार्यवाई नहीं की तो 25 अगस्त को सीवरोज विभाग के आगे धरना दिया जाएगा, जिसका जिम्मेदार सीवरेज विभाग खुद होगा। इस अवसर पर विनय कुमार, सुरेश कुमार, लक्की ठाकुर, सीमा रानी, विद्या देवी आदि उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here