चोरी और लूटपाट गिरोह के चार सदस्य काबू, सामान बरामद

रिपोर्ट: पंडित जी।
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के जिला होशियारपुर की टांडा पुलिस ने चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना था हरदीप सिंह दीपा बसीज लाल पुत्र तरसेम सिंह निवासी बसी जलाल, जबकि पुलिस की गिरफ्त में आए उसके साथियों की पहचान सागर उर्फ अक्षय पुत्र राम लाल निवासी बेगोवाल, सहजपाल सिंह उर्फ साबी चीमा पुत्र गुरजिंदर सिंह निवासी दूलोवाल और राजविंदर

Advertisements

सिंह राजा पुत्र बलदेव सिंह निवासी ओलख खुर्द के रूप में हुई है। थाना टांडा में हुई प्रैसवार्ता में डी.एस.पी. दसूहा रजिंदर शर्मा ने बताया कि उक्त गिरोह ने 22 अप्रैल की रात को बस स्टैंड रोड पर गुरसिमरन सिंह की पलवी एंटरप्राइज दुकान को निशाना बनाने के साथ-साथ गांव नंगली में मनजीत सिंह के घर चोरी की थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरोह से अन्य वारदातों का खुलासा भी हुआ है। उक्त गिरोह ने कलियाणपुर, टांडा, जलालपुर व बेगोवाल में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था और श्रीहरगोबिंदपुर में एक व्यक्ति से 4000 हजार रुपये लूटे थे। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों के कबजे से चोरी और लूट में वारदातों में उपयोग होने वाली पल्सर बाइक

और कार बरामद करने के साथ-साथ पलवी एंटरप्राइज दुकान से चोरी हुआ समान बरामद किया है वहीं पुलिस ने दीपा और सागर से 250 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद किया है। डी.एस.पी. शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here