टोल प्लाजा मानसर के कर्मचारियों पर मामला दर्ज, कुलगाम के जरीपोरा निवासी ट्रक ड्राईवर के साथ की थी मारपीट

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। मुकेरियां थाना पुलिस ने ट्रक चालक के साथ मार-पीट करने के मामले में टोल प्लाजा हरसा मानसर के तीन कर्मचारियों को नामजद किया है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिला के जरीपोरा निवासी ट्रक चालक मलिक साहिल पुत्र मोहम्मद इकबाल मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले दिनों जब वह टोल प्लाजा हरसा मानसर पहुंचा तो टोल लाइन से ट्रक को निकालते समय हरी बत्ती होने पर ट्रक को थोड़ा आगे ले गया। जिसके बाद टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उसे पीछे से आवाज़ लगाई और ट्रक वापस लाने के लिए कहा जिन्होंने बताया कि आपका टोल नहीं कटा है और इसी बीच टोल कर्मचारियों ने फास्टैग स्कैन करना शुरू कर दिया।

Advertisements

जिस उपरांत कर्मचारियों ने फास्ट टैग में पैसा ना होना बता कर गाली-गलोच करना शुरू कर दिया। जब उसने टोल कर्मचारियों को गाली देने से रोका तो उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। इसी दौरान एक टोल कर्मी ने ट्रक में पड़ी लोहे की तीखी रॉड निकालकर उस पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ट्रक मालिक साहिल ने बताया कि घटना के दौरान टोल प्लाजा मैनेजर देवी दयाल ने टोल कर्मियों को रोकने के बजाय पीटने के लिए उकसाया। थाना मुकेरियां पुलिस ने देवी दयाल मैनेजर टोल प्लाजा हरसा मानसर, राजन सलारिया पुत्र बलवीर सिंह निवासी गरोटा (गुरदासपुर) और सुरिंदर कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार निवासी मीलवां (हिमाचल प्रदेश) के खिलाफ आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here