सरकारी कॉलेज में मनाई गई ‘डा. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती’

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर, वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार तथा राजनीति शास्त्र विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर अनु बाला तथा स्टाफ के सहयोग से ’’डा. भीम राव अंबेडकर जी की जयंती’’ मनाते हुए भाषण प्रतियोगिता तथा कविता उच्चारण मुकाबले करवाये गए। जिस में डा. हरजिंदर सिंह, प्रो. रणजीत कुमार तथा डा. सुमन कुमारी ने जॅज की भूमिका निभाई। भाषण प्रतियोगिता में जोत ने पहला, बलजीत सिंह ने दूसरा तथा शाईनी ने तीसरा स्थान तथा कविता उच्चारण मुकाबले में हरजीत कौर ने पहला, तजिंदरप्रीत ने दूसरा तथा अर्शदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता छात्रों को इनाम भी दिए गए।

Advertisements

मैडम प्रिंसीपल ने बाबा साहिब को याद करते हुए छात्रों को उनके बताये हुए रास्ते पर चलने के लिए कहा। वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार ने डा. आंबेडकर जी के जीवन तथा संघर्ष के बारे में बच्चों को बताया। प्रो. अनु बाला द्वारा प्रिंसीपल, वाईस प्रिंसीपल को यादगारी चिन्ह भेंट किए गए तथा उन्होने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए डा. बी.आर. आंबेडकर जी की विचारधारा का प्रसार तथा प्रचार करने की बात कही। इस कार्यक्रम में मंच संचालन बलजीत सिंह तथा अनुराधा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here