सरकारी स्कूलों से इसरो में प्रशिक्षण के लिए चयनित दो छात्राओं को सरकारी अध्यापक संघ द्वारा किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत की प्रसिद्ध अंतरिक्ष एजेंसी इसरो द्वारा यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के तहत चयनित जिला होशियारपुर के दो सरकारी स्कूलों की छात्राएं अर्शप्रीत कौर और गुरलीन कौर को सरकारी अध्यापक संघ पंजाब जिला होशियारपुर ईकाई द्वारा सम्मानित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा ने बताया कि ये दोनों छात्राएं सरकारी हाई स्कूल जुझार चटयाल और सरकारी हाई स्कूल गोबिंदपुर खुनखुन जिला होशियारपुर की हैं। इस अवसर पर शिक्षक वर्ग की मातृ संस्था राजकीय अध्यापक संघ द्वारा इन दोनों विद्यार्थियों के शिक्षक अमनप्रीत सहोता एवं मैडम पवनदीप चौधरी को भी सम्मानित किया गया। संगठन के वरिष्ठ नेता जसवीर तलवाड़ा, सुनील कुमार, प्रितपाल सिंह चौटाला और लेक्चरर अमर सिंह ने कहा कि यह सरकारी स्कूलों और विशेष रूप से सरकारी अध्यापक संघ पंजाब के लिए गर्व की बात है कि इन दोनों ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हमारी छात्राएं हैं।

Advertisements

मेहनती शिक्षकों ने अपने माता-पिता के अच्छे नेतृत्व में क्षेत्र और विशेषकर अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है। इस मौके पर   संस्था के जिला नेता प्रधानाचार्य बलवीर सिंह टांडा राम सहाय ने भी इन छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस सम्मान समारोह में जिले भर से बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए, जिनमें मुख्य रूप से विकास शर्मा, संजीव धूत, प्रिंस गढ़दीवाला, वरिंदर विक्की, सूरज प्रकाश सिंह, शशि कांत तलवाड़ा, लेक्चरर जसवन्त मुकेरियां, शाम सुंदर कपूर, केशव खेपड़, परमिंदर सिंह पखोवाल, रजत महाजन, सतीश कुमार, लेक्चरर मनजीत मुकेरियां, लेक्चरर उपिंदर सिंह,  लेक्चरर रशपाल सिंह, प्रिं. बलवीर सिंह टांडा राम सहाय, लेकचरर हरविंदर सिंह, लेक्चरर सतवीर सिंह, लेक्चरर बलविंदर सिंह भंगाला, दविंदर मुनक, गुरचरन सिंह, अशोक कुमार बुल्लोवाल, कमल सिंह भूंगा, अनुपम रतन, मनोज रतन, गुरविंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, शिंदपाल, सतपाल गढ़दीवाल, अमनप्रीत सहोता, पवनदीप चौधरी, वरिंदर सिंह, हरजिंदर सिंह संधू, लेक्चरर सरबजीत सिंह, सुशील कुमार, लेक्चरर संजीव कुमार, लेक्चरर तिलक राज, बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह ताहलीवाल, गुरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह जोली, मनदीप सिंह, भूपिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मास्टर अशोक कुमार हरियाना, प्रिं. हरजिंदर सिंह कुलदीप सिंह, ब्लाक भूंगा के प्रधान गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सहित नए चुने गए समूह ब्लाक प्रधान अश्विनी कुमार, पवन कुमार गोयल, सतविंदर सिंह, परमजीत खताब, नरिंदर अजनोहा, रणवीर सिंह, राजकुमार, परमजोत सिंह, सचिन कुमार, सरबजीत सिंह, जसविंदर पाल, सरबजीत टांडा, नरेंद्र मंगल, राजेश अरोड़ा, उमेश कुमार, परसराम, अमरजीत सिंह, चमन लाल, नरेश कुमार आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here