होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अरोड़ा महासभा होशियारपुर की तरफ से प्रधान दीपक मेहंदीरत्ता की अगुवाई में श्री नारायण फूड इंडस्ट्रीज़ सिंगड़ीवाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधान दीपक मेहंदीरत्ता एवं विशेष तौर से पहुंचे।
प्रदेश महासचिव कमलजीत सेतिया ने संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर दीपक मेहंदीरत्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मात्र एक पर्व नहीं है बल्कि यह वो दिन है जो हमें याद दिलाता है कि इस दिन की खातिर कितने भारतीयों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी और अंग्रेजों के सामग्राज्यों को उखाड़ फेंका था। जिनका कर्ज हम कभी नहीं उतार सकते। इस अवसर पर दविंदर अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, राजीव मनचंदा, अजय चावला, दीपक नरुला व बरजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।