संस्कारी और अच्छे कर्म वालों पर होती है परमात्मा की कृपा: दयाल कमल जी

manavta-mandir-samelan-hsp-14

-मानवता मंदिर में तीन दिवसीय बैसाखी संत सम्मेलन संपन्न-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मानवता मंदिर में दयाल कमल जी महाराज द्वारा विदाई सतसंग के साथ श्रद्धापूर्वक तीन दिवसीय बैसाखी संत सम्मेलन संपन्न हो गया। दयाल कमल जी ने परमदयाल पंडित फकीर चंद जी महाराज की शिक्षा के उपदेश को जारी रखते हुए अपने प्रवचनों में आए हुए सतसंगी भाई-बहनों से कहा कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, अच्छे कर्म करें व उस परपिता परमात्मा को हमेशा याद रखें ताकि हमारा इस संसार में आने का लक्ष्य पूरा हो सके। उन्होंने सतसंग की समाप्ति पर आशीर्वाद स्वरुप कहा कि अपने मन में जो भी कामना लेकर आया है, उसकी मनोकामना परमदयाल जी महाराज पूरी करें। इस अवसर पर बाई हरबंस लाल जी (भदौड़ वाले)

Advertisements

ने अपने प्रवचनों में कहा कि हमेशा अपने विचार शुद्ध रखें, किसी के प्रति भी द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए, जोकि मानवता का मूल सिद्धांत है। आचार्य कुलदीप शर्मा (बटाला) ने अपने प्रवचनों में आए सतसंगी भाई-बहनों से कहा कि अपने माता-पिता की सेवा व गरीबों की सहायता करो। अपने बच्चों को चरित्र-निर्माण की शिक्षा दो ताकि हम परमदयाल जी महाराज का ‘मनुष्य बनो’ लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। बलिया यू.पी. से आए आचार्य श्री सहजानंद जी ने भी अपने प्रवचनों से सतसंगियों को निहाल किया। ट्रस्ट के प्रधान ब्रह्मशंकर जिम्पा ने आए हुए सभी आचार्यगणों, सतसंगी भाई-बहनों का धन्यवाद किया। उन्होंने ट्रस्ट सचिव राणा रणबीर सिंह व समस्त ट्रस्टीगणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके सहयोग के बिना यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण होना कठिन था। आगे के लिए भी सभी से सहयोग देने का आग्रह किया। ट्रस्ट के सचिव राणा रणबीर सिंह ने सभी सतसंगी भाई-बहनों को मंदिर के विकास व सुधार के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here