सीएचसी भोलकलोता में लगाया गया कोविड-19 का टेस्टिंग कैंप

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन होशियारपुर डॉक्टर जसवीर सिंह के दिशा निर्देश अनुसार एसएमओ पीएचसी हाजीपुर डॉक्टर अनूपिंदर मोठान कि अगुवाही में सीएचसी भोलकलोता में कोविड-19 की स्पेलिंग के लिए विशेष कैंप लगाया गया। इस कैंप में इलाके के दुकानदार, टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, गर्भवती औरतें ,लवोर्टरी, मेडिकल स्टोर में काम करने वाले प्राइवेट कर्मचारियों के लिए इलाके कोविड-19 बीमारी संबंधी सेंपलिंग कैंप लगाया गया, जिसमें करीब 108 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें लोगों को कोविड-19 के संबंध में बचाव के लिए भी बताया गया।

Advertisements

जिसमें कहा गया कि मास्क पहन कर रखें सोशल डिस्टेंस के साथ रहे, हाथों को बार बार धोऐ संबंधी में पूरी जानकारी दी गई। इस मौके पर एसएमओ पीएचसी हाजीपुर एसएमओ सीएससी भोलकलोता के आदेश अनुसार डॉ शमशेर सिंह मेडिकल अफसर, द्वारिका दास , परमिंदर सिंह लैव टेक्नीशियन , सपना, प्रवीण स्टाफ नर्स ,ममता रानी कश्मीरी लाल दर्जा चार के द्वारा सैंपल लिए गए। इस मौके पर मेडिकल अफसर डॉक्टर लश्कर डॉ सहजवीर, तारो देवी नर्सिंग सिस्टर, नरेंद्र कौर, मीना रानी ,देवेंद्र सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर, पवन कुमार, योगराज, केशवचंद्र ,सत्येंद्र सिंह, सीमा देवी,,मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर आरआर टीम मेंबर अमित कुमार, पवन कुमार, इन्द्र, सन्तोष कुमारी राज कुमार, विशाल आदि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here