पाकिस्तान की नापाक हरकत: बीएसएफ को सीमा पर मिली 150 गज लंबी सुरंग

जम्मू(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। सीमा सुरक्षा बल ने एक बार फिर पाकिस्तान की बड़ी साजिश (करतूत) को नाकाम बना दिया है। भारतीय सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के इरादे से बनाई गई सुरंग का पता लगा है। यह सुरंग जम्मू के जिला सांबा में सीमा के साथ बनाई गई है जोकि पाकिस्तान में शुरू होती है और सांबा में समाप्त होती है। जम्मू बीएसएफ के आईजी एनएस जम्वाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च अभियान के दौरान जवानों को यह सुरंग मिली। सुरंग का पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित की गई थी।

Advertisements

यह सुरंग जीरो लाइन से लगभग 150 गज लंबी है। यही नहीं सुरंग के मुंह को बजरी के बैग से बंद किया गया था ताकि किसी को इसका पता न चल सके। श्री जम्वाल ने बताया कि सुरंग के मुंह की गोलाई 3-4 फीट है। सुरंग का मुंह छिपाने के लिए जिन बजरी वाले बैग का इस्तेमाल किया गया है, उस पर शकरगढ़, कराची में स्थित सीमेंट फैक्ट्री का नाम छपा है। उन्होंने बताया कि यह सुरंग जिला सांबा के गलर गांव में मिली है। जिस जगह इस सुरंग का मुंह खुलता है वह जगह अंतर्राष्ट्रीय सीमा से भारतीय सीमा की ओर लगभग 170 मीटर दूर है। यह सुरंग योजना और इंजीनियरिंग प्रयासों के साथ खोदी गई है। इन सभी तथ्यों से यह भी स्पष्ट होता है कि पाकिस्तानी रेंजर्स सहित अन्य एजेंसियों की इसमें सहमति शामिल है, क्योंकि इतनी बड़ी सुरंग उनके सहयोग के बिना बना पाना मुमकिन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here