नियंत्रण सीमा पर पाकिस्तान से लोहा लेते सूबेदार राजेश शहीद, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की एक घटना में सेना के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गए। दोनों तरफ से गोलाबारी जारी है। बीते रविवार को भी राजौरी के नौशहरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में एक जेसीओ शहीद हो गया था। जिला राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी जिसके तुरंत बाद सीमा पार से पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू कर दी। जिसमें में एक जेसीओ सूबेदार राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisements

सेना ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान को जबाब दिया और गंभीर रूप से घायल जवान को घटना स्थल से उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। सेना अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर युद्धविराम का उल्लंघन किया। जेसीओ सूबेदार राजेश कुमार इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि बीते रविवार को कलसियां नोशहरा सेक्टर में पाकिस्तान की अकारण गोलाबारी में बीते जेसीओ शहीद हो गया था। वहीं खबर लिखे जाने तक नियंत्रण सीमा के दोनों तरफ गोलाबारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सेना व रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रही है और उनके खेमे में भारी नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। जानकारी अनुसार पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलोबारी के दौरान जेसीओ सूबेदार राजेश कुमार निवासी होशियारपुर के मुकेरियां के अधीन पड़ते गांव कलिजपुर कलोता शहीद हो गए। भारत माता के बहादुर सैनिक के शहीद होने का समाचार सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद अपने पीछे अपने बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और 2 छोटे बच्चों को छोड़ गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here