फिर पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो, उप राज्यपाल ने दी परिचालन की अनुमति

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली मेट्रो के परिचालन को अनमुति मिल गई है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पता चला है कि दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने 7 सितंबर से राजधानी में मेट्रो सेवा फिर से शुरू करने के केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि अनलॉक 4 के तहत केंद्र सरकार ने मेट्रो के परिचालन की अनुमति दे दी है जिसके तहत दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए मास्क और स्मार्ट कार्ड का उपयोग अनिवार्य होगा।

Advertisements

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मेट्रो के कोच के अंदर लगे एयर कंडीशनिंग सिस्टम को नए सिरे से तैयार किया जाएगा ताकि ताजी हवा का सर्कुलेशन बना रहे। वहीं उन्होंने कहा कि अभी इस संबंधी निर्णय नहीं लिया गया है कि ट्रेनों के अंदर का अधिकतम तापमान क्या होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध होगा और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनें सभी स्टेशनों पर नहीं रूकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here