श्री रामलीला कमेटी ने अदा की हनुमान जी के झंडे की रसम

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्री रामलीला कमेटी होशियारपुर की ओर से दशहरा महोत्सव-2020 के उपलक्ष्य में श्री बड़े हनुमान जी मंदिर दशहरा ग्राउंड में श्री राम जी के परम भक्त हनुमान जी के झंडे की रसम कोविड-19 के चलते संक्षिप्त रूप में अदा की गई। इस अवसर पर पं. संजीव झा द्वारा एकल श्री सुंदरकांड जी का पाठ किया गया। उसके पश्चात परम पवित्र ध्वज का पूजन किया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर उपरोक्त कार्यक्रम को किया गया। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी होशियारपुर के अध्यक्ष शिव सूद ने कहा की केंद्र व पंजाब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए सभी मापदंडों को ध्यान में रखकर ही इस कार्यक्रम को किया गया है और शोभा यात्रा का आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने कहा की आगामी कार्यक्रम दशहरा महोत्सव जोकि 16 अक्तूबर 2020 से 27 अक्तूबर तक होना है सरकार व प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार श्री रामलीला कमेटी उसका पालन करेगी।

Advertisements

इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी चेयरमैन गोपीचंद कपूर, महासचिव प्रदीप हांडा व पं. बिंदुसार शुक्ला ने कहा कि कमेटी ने सनातन धर्म की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए झंडा पूजन रस्म का कार्यक्रम किया। दशहरा महोत्सव से संबंधित सभी कार्य लगभग 100 वर्ष से भी पूर्व से किए जा रहे हैं, इसलिए कमेटी चाहती है कि परंपराओं का ध्यान रखते हुए दशहरा महोत्सव मनाया जाए परंतु कमेटी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और प्रांतीय सरकार जो भी आदेश देगी, वैसा ही कमेटी द्वारा कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के प्रधान व पूर्व महापौर शिव कुमार सूद, महामंत्री प्रदीप हांडा, डा. बिंदुसार शुक्ला, चेयरमैन गोपीचंद कपूर, आर.पी. धीर एडवोकेट, राकेश सूरी, विपिन वालिया(शम्मी) संजीव ऐरी, रणजीत राणा, कृष्ण गोपाल आनंद, पं नरोत्तम शर्मा, केवल कृष्ण हांडा, अनिल जैन, अरुण गुप्ता, अजय जैन, लाला अशोक सोढ़ी, हरीश आनंद, दविंदर नाथ बिंदा, मनोहर लाल जैरथ, अश्विनी छोटा, विजय भगत, मनोज दत्ता, मास्टर कृष्ण गोपाल, संदीप जोशी, कमल वर्मा, कपिल हांडा, राजेश विक्की, विवेक भोपाल, शशी डोगरा, प्रेम नाथ नाहर, प्रशांत कैंथ, प्रेम बजाज, हैप्पी नैयर, गौरव शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here