एससी-बीसी व बीपीएल कार्ड धारकों को बिजली के 200 यूनिट की मिलेगी रियायत: खांबा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर पावरकॉम की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे आने वाले (बीपीएल) कार्ड धारक, एससी-बीसी वर्ग के लोगों को सस्ती बिजली सप्लाई करने के लिए पावरकॉम की तरफ से एल.ई.डी बल्ब योजना की शुरूआत की गई है। पावरकॉम के डिप्टी चीफ इंजीनियर पी.एस खांबा ने बताया है इस योजना के अंतरगत जिनका लोड 1 किलोवाट तक है या 1 किलोवाट से कम है वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और प्रति महीना 200 यूनिट बिजली की रियायत प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इसके इलावा एससी-बीसी वर्ग व बीपीएल कार्ड धारकों को 2 एलइडी बल्ब 9-9 वाट के सिर्फ 30 रूपए में मिलेंगे जिस बल्ब की कीमत बाज़ार में 80 से 90 रूपए है और यह बल्ब 80-90 प्रतिशत तक की बचत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जो उम्मीदवार इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं वह संबंधित पावरकॉम के कार्यालय से संपर्क कर सकते है और अपने पुराने बिल, पहचान पत्र और एक सेल्फ अंडरटेकिंग जमा करवाकर इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here