कर्मवीर बाली ने सरकार से की गरीब वर्ग के बच्चों को स्मार्ट फोन मुहैया करवाने की मांग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने वर्चुअल शिक्षा में अंतराल दौरान मोहल्ला नीलकंठ में गरीब वर्ग के बच्चों से भेंट कर उनसे बातचीत की, तथा उन्हें आनलाइन शिक्षा संबंधी पेश आ रही समस्याएं जानी। इस मौके पर बच्चों ने बाली से बाचतीच दौरान बताया कि कईयों के पास तो स्मार्ट फोन ही नहीं है तथा कुछ के पास फोन तो हैं लेकिन वह परिजनों के पास रहने से बच्चे पढ़ाई का सिलेबस सही से नहीं देख पाते और सुबह शाम परिजनों के काम पर होने से उन्हें पढ़ाई करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

Advertisements

बच्चों ने कहा कि एक ही घर में 5वीं, 6वीं, 7वीं, कक्षा के बच्चों के होने से आनलाइन काम प्राप्त कर फिर उसे हल करके दोबारा अध्यापकों को भेजने में काफी मुश्किल आती है। इस मौके पर कर्मवीर बाली ने बच्चों की समस्याओं से रूबरू होते हुए सरकार से मांग की कि जो चालान करके जनता से फंड एकत्र किया जा रहा है इसी फंड से बच्चों को जिला स्तर पर मोबाइल वितरित किए जाएं तथा बच्चों को नेट पैक भी उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर रुस्तम कुमार, सुनीता देवी, अर्ष कुमार, सुमित्री देवी, नीलम कुमारी, अंशु, ममता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here