9 को चण्डीगढ़ से वाई-सिक्योरिटी के साथ मुंबई के लिए रवाना होंगी कंगना रनौत

नई दिल्ली/मुंबई (द स्टैलर न्यूज़)। अभिनेत्री कंगना रनौत को गृह मंत्रालय द्वारा मुंबई वापिस आने के लिए वाई-कैटेगरी सिक्योरिटी दे दी गई है जिसके लिए अभिनेत्री ने अमित शाह का धन्यवाद किया। वहीं, एक ट्वीट के माध्यम से कंगना ने कहा कि  ” ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त की आवाज़ को कोई नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं, जिन्होंने उन्हें सिक्योरिटी मुहैया करवाई। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह दे सकते थे, परंतु उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद” ।

Advertisements

गौरतलब है कि गत दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत तथा शिवसेना के नेता में चल रहे विवाद दौरान गृह मंत्रालय द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए वाई-कैटेगरी सिक्योरिटी मुहैया करवाई गई है। जिसमें करीब 10 कमांडो उनकी सुरक्षा में रहेगी। कंगना रनौत कल 9 सितंबर को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होगी। बता दें कि कंगना रनौत ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा पाने वाली बॉलीवुड की पहली कलाकार बन गयी है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्पेशल कमांडो आज उनके घर पहुंच चुके है। इसके अलावा सूत्रो से पता चला है कि कंगना व उनके परिवार द्वारा कोविड-19 टेस्ट भी करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकि है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंगना रनौत को सुरक्षा के लिए सरकार को रकम का भुगतान करना होगा या नहीं, लेकिन ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत 10-11 कमांडो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में कंगना की रक्षा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here