चेक का क्लोन बनाकर राम मंदिर निर्माण खाते में लगाई सेंध, 6 लाख उड़ाये

अयोध्या (द स्टैलर न्यूज़)। अयोध्या में बनने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से ठगों ने चेक का क्लोन बनाकर खाते से 6 लाख रूपये की ठगी मार ली। ठग द्वारा जब तीसरे क्लोन चेक से पैसे निकलवाने की कोशिश की तो उक्त फर्जीवाड़े का पता चला। ट्रस्ट के पदाधिकारियों को जब इस संबंधी पता चला तो उन्होंने मामले संबंधी पुलिस को सुचित किया पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

Advertisements

ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अयोध्या में एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। सुत्रों के मुताबिक एक ठगी द्वारा एक बैंक से क्लोन चेक बनाकर 1 सितम्बर को 2.5 लाख और 3 सितम्बर को 3.5 लाख रुपए निकलवाये। तीसरी बार जब 9.86 लाख रुपए के क्लोन चेक से बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे निकालने की कोशिश की तो वेरीफिकेशन के लिए बैंक अधिकारियों ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को फोन किया। जिसके बाद इस ठगी संबंधी पता चला। अयोध्या के डीआईजी दीपक कुमार का कहना कि जालसाजी करने वाला महाराष्ट्र का है। पुलिस ने आरोपी का खाता सीज कर दिया गया है। आरोपी ने खाते से 4 लाख निकाले हैं और 2 लाख अभी भी उसके अकाउंट में हैं। उन्होंने बताया पुलिस जल्द ही आरोपी को काबू कर लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here