जंगल में लगी आग की चपेट में आने से महंत सलोचन गिर की कार जली

aag-se-jali-car-or-jangal (2)

-तेज आंधी से कई पेड़ गिरे और कईयों की शाखाएं टूटी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ जहां तेज आंधी लोगों के लिए परेशानियां लेकर आई वहीं जंगल में लगी आग के कारण करोड़ों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई। आंधी के चलते होशियारपुर-ऊना मार्ग पर पंजाब-हिमाचल बार्डर पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के महंत सलोचन गिर जी की मारुति कार (पी.बी.-08, पी-5044) भी आग की चपेट में आ गई। जिससे कार देखते ही देखते पूरी तरह से जल गई। आग इतनी भयानक थी कि जब तक उसे पानी डाल कर या फायर ब्रिगेड को बुलाकर बुझाया जाता तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी। देर रात और आज सुबह चली तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं टूट गई। परन्तु उक्त घटना

Advertisements

aag-se-jali-car-or-jangal (2)

को छोड़ किसी अन्य स्थान से किसी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। दूसरी तरफ तेज आंधी व बूंदाबांदी के चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। काटी हुई गेहूं भीगने व तेज आंधी से खेतों में बिखरने के कारण किसानों को उसे इक_ा करने में दोहरी मेहनत करनी पड़ रही है वहीं आंधी से कटने के लिए तैयार खड़ी गेंहू को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अगर मौसम इसी प्रकार रहा तो गेहूं को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे गेहूं को अच्छी तरह से धूप लगाने उपरांत ही काटें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here