अर्थ-डे: बच्चों ने उठाई पर्यावरण संभाल की शपथ

sav-jain-school-news-22

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अर्थ डे संबंधी आज एस.ए.वी. जैन डे बोर्डिंग स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का जैन शिक्षा निधि के प्रधान यशपाल जैन के दिशानिर्देशानुसार करवाया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण के संबंध में जागरूक करना था। इस अवसर पर किंडर गार्टन कक्षाआें के छात्र रंग बिरंगे वस्त्र पहन कर स्कूल में उपस्थित हुए। जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को पेड़ों व हरियाली का महत्व बताया गया। पृथ्वी दिवस विभिन्न शिक्षात्मक और कार्य उन्मुख गतिविधियों के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न कक्षाआें के लिए प्रश्नोत्तर, पोस्टर मेकिंग,लेखन, चार्ट मेकिंग, रंग भरना आदि प्रतियोगिताएं

Advertisements

करवाई गई। इस अवसर पर सुबह की प्रार्थना सभा में प्रिंसीपल सुषमा बाली द्वारा विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को पानी और वृक्षों की संभाल करने के साथ साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया गया तथा पर्यावरण को साफ सुथरा रखने हेतु शपथ भी ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर स्कूल की डीन सुनिता दुग्गल व अन्य स्टाफ सदस्य शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here