सार्थक संदेश छोड़ती तीन दिवसीय ललित कला प्रदर्शनी संपन्न

fine-arts-govt-college-hoshiarpur-exibition

-सरकारी कालेज के ललित कला विभाग ने किया था प्रदर्शनी का आयोजन-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कालेज होशियारपुर में फाइन आटर्स विभाग की तरफ से प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह की अध्यक्षता में लगाई गई तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का समापन हो गया। प्रदर्शनी दौरान प्रिंसीपल डा. परमजीत सिंह के अलावा कलाप्रेमियों, प्रदर्शनी का अवलोकन करने

Advertisements

fine-arts-govt-college-hoshiarpur-exibition11

पहुंचे विशेषातिथियों व अन्य मेहमानों ने ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कला कृतियों की खूब सराहना की। इस अवसर पर विभाग मुखी प्रो. सतनाम सिंह जब्बल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी का ललति कला से जुड़े विद्यार्थियों के जीवन में काफी महत्व है, इससे उनका मनोबल बढ़ता है। कला विभाग के

fine-arts-govt-college-hoshiarpur-exibition1

प्रो. जसपाल तथा विशेष तौर से पहुंचे पूर्व प्राध्यापक प्रो. भारती ने विद्यार्थियों की बढिय़ा कलाकृतियों के लिए बधाई देते हुए उन्हें आगे और अच्छा कार्य करने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर संदीप बालवी ने लगातार कला क्षेत्र में कार्य करने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कला प्रदर्शनी के

fine-arts-govt-college-hoshiarpur-exibition111

अंतिम दिन प्रो. दलजीत सिंह, प्रो. जसविंदर, प्रो. गुरदर्शन कौर, प्रो. जसवीरा मिन्हास, प्रो. कुलवंत सिंह, प्रो. जतिंदर सिंह, प्रो. दिनेश पुरी, प्रो.विकास, प्रो.धर्मपाल, प्रो. सुखविंदर, हरमिंदर सिंह लड्डू के अलावा कालेज का समूह स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here