युको बैंक प्रबंधक व कर्मियों का व्यवहार न सुधरा तो 19 से करूंगी अनिश्चितकालीन अनशन: कामिनी

 

बछवाड़ा, बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। युको बैंक बछवाड़ा के शाखा प्रबंधक द्वारा मनमानेपन व ग्राहकों से दुव्र्यवहार को लेकर आखिरकार एक महिला को आवाज़ उठाने पर मजबूर होना पड़ गया। बताते चलें कि आए दिन युको बैंक बछवाड़ा की शाखा प्रबंधक द्वारा किसी न किसी ग्राहक के साथ उटपटांग वाक्या घटित होने की सूचना मिलती हीं रहती है। इन्हीं घटनाओं से उबकर शिकार हुई महिला मरांची निवासी कामिनी कुमारी ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीडि़त महिला विभा कुमारी, रीता कुमारी, शबीना प्रवीण समेत दर्जनों महिलाओं ने बताया कि ब्रांच मे पास बुक प्रिंटिंग की मशीन खराब है कब बन जाएगी आज भी नहीं पता।

Advertisements

ब्रांच से प्रिंट नहीं होगा क्यू की अंदर का प्रिंटर तो कभी ठीक रहता ही नही। सांच को आंच क्या आप खुद बताइये ऐसा है या नहीं। कोरोना की वज़ह से आधे से एक घंटे बाहर लाइन लगाइए पसीना बहाईये फिर अंदर पहुचिए फिर लाइन नंबर आने के बाद दो टूक ज़वाब प्रिंटर खराब है पास बुक प्रिंट नहीं हो पायेगा, क्या सीन है। सीधे मुँह कोई बात हीं नहीं करता। यूं लगता है सब नीम की दातुन करके आये है या नाश्ते मे करेला घर के लोगों नें दिया है। अथवा पक्का घर से लड़ के आया है। कोई भी काम आज नहीं “हाँ मैं देखता हूं आप कल या परसो चेक करिये हो जाएगा। उक्त पीडि़त महिला ने शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर आगाह करते हुए 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन बैंक के सामने करने का निर्णय ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here