स्कूल शिक्षा विभाग ने काम में तेज़ी लाने के लिए फंडों की ऑनलाईन निगरानी करने का किया फ़ैसला

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। स्कूल शिक्षा मंंत्री विजय इंदर सिंगला द्वारा शिक्षा विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए आरंभ की गई मुहिम के तहत अब विभाग ने फंडों की ऑनलाईन मोनिटरिंग करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये फंडों की मोनिटरिंग के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है। अब स्कूल मुखियों /बी.पी.ओज़. को मुख्यालय द्वारा जारी किये फंडों और खर्चों के विवरण स्कूल या कार्यालय की ई-पंजाब पोर्टल पर लॉग-इन आई.डी. में दर्ज करने की हिदायत की गई है।

Advertisements

प्रवक्ता के अनुसार इससे पहले जारी किये फंडों संबंधी जि़ला कार्यालयों से डाटा आने में बहुत समय लगता था जिससे कागज़ी कार्यवाही में देर होती थी। प्रवक्ता के अनुसार ऑनलाईन मोनिटरिंग से न केवल फंडों के माामले में पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि इससे काम में भी तेज़ी आयेगी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि सभी स्कूल मुखियों और बी.पी.ओज़ को हर समय डाटा तैयार रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर उपलब्ध डाटा को अंतिम माना जायेगा और स्कूल मुखियों और बी.पी.ओज़ को अब इस सम्बन्ध में हार्ड कापियों जि़ला कार्यालयों को भेजने की ज़रूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here