नन्हें बच्चों को अध्यापक ही अपने गुणों व योग्यता से निखारता है: संदीप जैन

sav-jain-day-boarding-school-hoshiarpur

-नन्हें बच्चों के शिक्षा के प्रथम पड़ाव को पार करने पर वितरित की डिग्रियां-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एस.ए.वी. जैन डे बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी, एल.के.जी. व यू.के.जी. कर चुके बच्चों का दीक्षांत समारोह शिक्षा निधी के प्रधान यशपाल जैन दिशानिर्देशानुसार किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल की डीन सुनिता दुग्गल ने की। इस मौके पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने दीक्षांत समारोह से संबंधित गीत भी गाया। इस अवसर शिक्षा निधी के सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष बोबी जैन ने बच्चों को आशीर्वाद दिया व उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संयुक्त तौर पर बच्चों से कहा कि प्राथमिक शिक्षा किसी भी विद्यार्थी के भविष्य की बुनियाद होती है यह बुनियाद जितनी मजबूत होगी उतना ही विद्यार्थी भविष्य में आगे बढ़ सकेगा। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल सुषमा बाली ने कहा कि जिन बच्चों ने प्राथमिक कक्षाएं मेहनत के साथ पूरी की है, उनका स्वागत किया जाना चाहिए तथा उन्हें अगली कक्षाओं में ऐसा वातावरण देना चाहिए, जिसमें वे अपने अंदर की योग्यता

Advertisements

को निखार सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एक कच्चे घड़े की तरह होता है जिसे अध्यापक अपने गुणों और योग्यता के साथ पकाता है ताकि वे आगे चल कर देश और समाज की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि अध्यापक व विद्यार्थी का रिश्ता अभिभावक व बच्चे के रिश्ते के बराबर होता है। इस अवसर पर ङ्क्षप्र.सुषमा बाली ने बताया कि इन बच्चों द्वारा नर्सरी से यू.के.जी तक के शिक्षा के प्रथम पड़ाव को पार करने पर यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 58 बच्चों को डिग्रियां डीन सुनिता दुग्गल व ङ्क्षप्रसीपल सुषमा बाली ने प्रदान की। इस दौरान ङ्क्षकडर गार्टन के बच्चों को डिग्रियां प्रदान की गई। इस अवसर पर रेखा मल्होत्रा, निधि जैन, शमां जैरथ, रेणू वर्मा, सीमा रानी, पूजा चोपड़ा के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here