फायर एडं सेफ्टी कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए रोजगार के बेहतर मौके: राकेश विग

fire-fire-demo-hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नैशनल कौंसिल फार फायर एडं सेफ्टी इंजीनियरिंग (एन.सी.एफ.एस.ई.), सुतेहरी रोड की तरफ से सैंटर हैड राकेश विग की देख-रेख में सैंटर के ट्रेनर विवेक वालिया तथा आयल खान ने विद्यार्थियों को आग बुझाने तथा सुरक्षा संबंधी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग संबंधी अवगत करवाया। रेलवे मंडी खेल मैदान में आयोजित ट्रेनिंग सैमीनार दौरान विद्यार्थियों को फैक्ट्र तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने के कारण होने वाले हादसों से निपटने तथा लोगों को सुरक्षित ढंग से वहां से निकालने की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में विद्यार्थियों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। सैंटर हैड राकेश विग ने बताया कि इस फायर एडं सेफ्टी कोर्स की देश तथा विदेश में काफी मांग होने के कारण विद्यार्थियों के लिए रोजगार के ज्यादा मौके हैं। उन्होंने सैंटर के ट्रेनरों विवेक वालिया और आयल खान का आभार व्यक्त किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here