हरियाना में किसानों ने केंद्र सरकार के किसान विरोध कृषि बिल के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। पंजाब की किसान यूनियनों की तरफ से उपप्रधान सतपाल सिंह डडियाणा, दोआबा वातावरण संघर्ष के प्रधान गुरदीप सिंह खुन-खुन, जिला उपप्रधान सुखपाल सिंह व सुच्चा सिंह ताजपुर की संयुक्त अध्यक्षता में पंजाब बंद के आह्वान पर कस्बा हरियाना में धरना दिया। इस मौके पर शिरोमणी अकाली दल डैमोक्रेटिव, आगंनवाड़ी वकर्ज यूनियन, आम आदमी पार्टी, पुरानी पैंशन संघर्ष कमेटी, बहुजन समाज पार्टी, जीटीयू जैसी अन्य संगठनों के नेताओं ने धरने का समर्थन किया। इस मौके पर सवर्न सिंह धुग्गा, सतपाल सिंह डडियाणा, देस राज सिंह धुग्गा, गुरदीप सिंह खुन-खुन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पास करके भाजपा ने किसान विरोधी सरकार होने का सबूत दिया है ।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार ने बिल वापिस ना लिया तब तक किसान संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल ने जो किसानों के हितों में इस्तीफा दिया है वह सिर्फ उनके द्वारा एक ढोंग किया जा रहा है। क्योंकि, शिरोमणी अकाली दल आज भी भाजपा सरकार का ही हिस्सा है। इस मौके पर सतवंत सिंह खालसा, हरजीत सिंह नंगल, उंकार सिंह धामी, बाबा बलवीर सिंह वृद्ध आश्रम, मनिंदर सिंह डडियाणा, प्रिथीपाल सिंह जोश, शिंदरपाल कौर जिला आंगनवाड़ी यूनियन, सुच्चा सिंह चक्क गुज्जरां, रविंदर पाल काहलों, बिकर सिंह, चैचल सिंह, हरदेव सिंह, गुरदियाल सिंह, मुकेश डडवाल, विजय, जगदीश कुमार कुलवंत सिंह पुन्नू के अलावा बड़ी संख्या में अन्य जत्थेबंदियों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here