वार्ड की हर समस्या को हल करवाना मेरा धर्म : सुरेश भाटिया बिट्टू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/ जतिंदर प्रिंस। होशियारपुर वार्ड नं 42 मोहल्ला कमालपुर में पोस्ट आफिस की पुरानी ईमारत जोकि गिरने वाली थी और आस-पास तथा गली से गुजरने वाले लोगों को हर समय खतरा रहता था। जब वार्ड नं 42 से सुरेश भाटिया ने चुनाव लड़ा था तो उस समय मोहल्ला निवासियों की सबसे पहली मांग थी कि पोस्ट आफिस की पुरानी ईमारत को ठीक करवाया जाए क्योंकि, यह ईमारत खंडर बन चुकी थी इसका कुछ हिस्सा अंदर भी गिर चुका है। जिस पर मोहल्ला निवासियों ने इस संबंधी कई बार पूर्व पार्षद व जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू को शिकायत पत्र भी दिया। सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहा कि यह पोस्ट आफिस की ईमारत होने के कारण उन्होंने इसका मुद्दा कई बार नगर निगम में भी उठाया तथा जिलाधीश के आगे भी इसकी मांग की। इस ईमारत के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद द्वारा भी काफी प्रयास किए गए तथा इसके बाद जब सोम प्रकाश केंद्र में मंत्री बने तो तीक्षण सूद ने सबसे पहले उनके आगे इस ईमारत का मुद्दा रखा।

Advertisements

जिनके प्रयासों से आज ईमारत को पूरी तरह से गिराकर उसको साफ किया जा रहा है। जिस पर मोहल्ला निवासियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद तथा अपने मोहल्ले के पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया का आभार व्यक्त किया जिनके अन्थक प्रयासों से काफी समय से चली आ रही समस्या से उन्हें निजात मिली है। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि ईमारत पूरी तरह खंडर बनने के कारण इस ईमारत से आए दिन कोई न कोई जहरीले जानवर निकलते रहते है जिससे गली में खेल रहे बच्चों को हर समय खतरा बना रहता है।

इस मौके पर पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया ने केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद का विशेष तौर पर धन्यवाद भी व्यक्त किया। इस मौके पर सुरेश भाटिया बिट्टू की धर्मपत्नि सुनीता भाटिया ने कहा कि अगर वार्ड नं 42 महिला हो जाता है तो जिस तरह उनके पति सुरेश भाटिया बिट्टू मोहल्ला की सेवा कर रहे हैं उसी तरह वह भी अपने पति सुरेश भाटिया से मिलकर पूरे मोहल्ला की सेवा करेंगे। इस अवसर पर अमरजीत शर्मा, विनय खन्ना, मदन मोहन, सुनील शर्मा बावा, रजनीश भाटिया, विनोद मल्होत्रा, टिंकू, विक्रम सचदेवा, ओम प्रकाश शर्मा, नरेश सेठी, नवनीत भाटिया, दीपक खन्ना, जसविंदर पाल सिंह, रजनी खन्ना, निशा शर्मा, अनीता शारदा, सुनीता कक्कड़, संतोष प्रभाकर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here