बी.एस.सी. एग्रीकल्चर समैस्टर-1 का नतीजा: छात्राओं ने रोशन किया कालेज का नाम

giani-kartar-singh-memorial-govt-college-bsc-agriculture-1-result-2017

रिपोर्ट: पंडित जी।
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। ज्ञानी करतार सिंह मैमोरियल सरकारी कालेज उड़मुड़ टांडा का बी.एस.सी. एग्रीकल्चर समैस्टर-1 का नतीजा शतप्रतिशत रहा। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल राजिंदर कौर ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित नतीजों में कालेज की छात्रा तलवीर कौर 80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। छात्रा दीपशिखा 77 प्रतिशत अंकों के साथ दुसरे स्थान पर तथा रमनदीप मान ने 76 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है। छात्रों की इस उपलब्धी पर बधाई देते हुए प्रिंसिपल राजिंदर कौर ने उनकी सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत तथा

Advertisements

कालेज के मेहनती स्टाफ को दिया। प्रिंसिपल राजिंदर कौर ने कहा कि कालेज में नए कोर्सों में विद्यार्थियों की रुचि को देखते हुए नए सैशन दौरान कालेज में एक वर्षीय पी.जी.डी.सी.ए. का कोर्स सेल्फ फाइनांस स्कीम के तहत शुरू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल श्रीराम वैद, प्रो. राज कुमार, प्रो. बलविंदर सिंह, प्रो. गुरमीत सिंह, शशीबाला व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here