आपदा की घड़ी में सभी को घरों में रहकर जीतनी है कोरोना के खिलाफ जंग: रोहित खुल्लर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए करफ्यू के दौरान जरुरतमंदों की मदद के लिए सेवा कर रही हैल्प फॉर स्माइल संस्था की तरफ से 50 जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री भेंट की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान रोहित खुल्लर ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में जिनता हो सके जरुरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए तथा संस्था सदस्यों ने एकमत से आगे बढक़र सहायता का संकल्प लिया और 50 परिवारों को जांच उपरांत राशन मुहैया करवाया गया।

Advertisements

हैल्प फॉर स्माइल संस्था ने 50 जरुरतमंद परिवारों को भेंट की राशन सामग्री

 

murliwala

उन्होंने कहा कि इस कोरोना वायरस से लड़ी जा रही जंग को जीतने के लिए हमारा घरों में रहना अनिवार्य है और हमारे इसी दृढ़ निश्चय के चलते हम जल्द ही इस पर जीत हासिल कर लेंगे। रोहित खुल्लर ने बताया कि संस्था की तरफ से नलोईयां, नई आबादी एवं हरदोखानपुर में जरुरतमंद परिवारों को राशन दिया गया है तथा आगे भी जरुरतमंदों की मदद के लिए प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार की हिदायतों का पालन करें ताकि इस बीमारी से जल्द राहत पाई जा सके। इस अवसर पर शिव शर्मा, प्रिंस वर्मा, कुनाल खोसला, राजेश खुल्लर, अंकुर गुप्ता, सुमांशू सूद, विनोद राय, अंकित गुप्ता एवं अंकुर गुप्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here