वार्ड 43 से सुनीता भाटिया लड़ सकती हैं निगम चुनाव, चर्चाओं का बाजर गर्म

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई वार्डबंदी के तहत वार्ड नंबर 42 को महिला आरक्षित वार्ड 43 किया गया है तथा इस वार्ड से पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू की धर्मपत्नी सुनीता भाटिया के भाजपा की तरफ से चुनाव मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। अधिकतर वार्ड निवासियों की यही मांग है कि श्रीमती भाटिया चुनाव मैदान में उतरें और वे उन्हें बड़ी जीत दिलवाएंगे। क्योंकि, पूर्व पार्षद भाटिया द्वारा पिछले पांच साल में अविश्वसनीय कार्य करवाकर वार्ड की जो दशा बदली गई है उससे सभी बहुत प्रभावित हैं और वे चाहते हैं कि भाटिया परिवार से ही अगर कोई चुनाव मैदान में उतरे तो वे उसे भारी मतों से विजयी बनाएंगे।

Advertisements

यह भी चर्चा है कि पूर्व पार्षद भाटिया का भी मन है कि उनकी धर्मपत्नी चुनाव मैदान में उतरे और जीत कर निगम हाउस में जाकर लोगों की सेवा के क्रम को जारी रखें। हालांकि अभी तक सुनीता भाटिया ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। मगर, भाटिया कई बार बातों ही बातों में संकेत दे चुके हैं कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी। क्योंकि, भाटिया भी पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि उनकी पत्नी को जनता जरुर कामयाब बनाएगी। अब देखना यह होगा कि चुनाव से कितनी देर पहले भाटिया परिवार इस संबंधी फैसला लेकर अपने वार्ड वासियों की उम्मीदों पर फिर से खरा उतरने के लिए दम भरता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here