विधायक गिलजियां ने सरकारी स्कूल के कमरों का किया उदघाटन

होशियारपुर/टांडा-उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खुड्डा में हुए समागम के दौरान महंत लाल सिंह की याद में संगत द्वारा बनाए गए तीन कमरों का उदघाटन किया गया। प्रिंसीपल भारत भूषण की अगुवाई में आयोजित इस समागम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल की उपस्थिति में लगभग 5 लाख की लागत से बनाए गए इन कमरों का उदघाटन मुख्य मेहमान विधायक संगत सिंह गिलजियां और संत तेजा सिंह ने किया।

Advertisements

इस मौके प्रिंसीपल भारत भूषण ने विधायक गिलजियां को बताया कि संत तेजा सिंह की प्रेरणा से संगतो के सहयोग से तीन कमरे बनाने के साथ-साथ स्कूल की नुहार बदली गई है। इस मौके विधायक गिलजियां और संत तेजा सिंह स्कूल की बेहतरी के वित्तिय मदद करने वाले दानियों को सम्मनित भी किया। इस मौके शलिंदर ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रविंदर पाल सिंह गोरा, तरसेम सिंह, मास्टर हरजीत सिंह, स्वर्ण सिंह, बी.एस. बल्ली, केवल सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, अजीत सिंह, जसविंदर सिंह, रेखा शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुखविंदर कौर, सनी गिल्ल, कुलमिंदर जीत कौर, परमजीत सिंह, राजा सिंह, राकेश सैनी, इकबाल सिंह, सुरिंदर पाल सिंह, बलजीत कौर, सुरिंदर सिंह, प्रिंसीपल दर्शन सिंह, बलजीत कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here