शहर निवासियों को पीने के पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी: विधायक अरोड़ा

tubewell-2-starts-by-mla-arora-2017

-विधायक अरोड़ा ने 2 ट्यूबवैलों का किया शुभारंभ, कुछ ही दिनों में 2 और ट्यूबवैल किए जाएंगे जनता को समर्पित-विधायक अरोड़ा ने लोगों से की जल संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गर्मी के मौसम को देखते हुए शहर निवासियों को पीने के पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए पावर काम अधिकारियों तथा नगर निगम अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है ताकि पूरे तालमेल से जिन ट्यूबवैलों का कार्य पूरा हो चुका है उन्हें जल्द से जल्द बिजली का कनैक्शन लग सके और उन्हें चालू करके जनता को समर्पित किया जा सके। उक्त जानकारी विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने शहर के वार्ड नंबर 29 सुतैहरी खुर्द और वार्ड नंबर 1 सुखियाबाद में ट्यूबवैल जनता को समर्पित करते हुए दी। विधायक अरोड़ा ने बताया कि ट्यूबवैल का काम पूरा होने के बाद बिजली कनैक्शन समय पर न लगने से ट्यूबवैल चालू नहीं हो पा रहे थे। इसलिए उन्होंने पावर काम एवं नगर निगम अधिकारियों जिनमें कमिशनर भी शामिल हैं की एक तालमेल कमेटी बनाकर इस संबंधी प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा था। जिसके चलते उक्त दोनों ट्यूबवैलों को बिजली का कनैक्शन मिलने से अब यहां से पानी की सप्लाई हो सकेगी। विधायक अरोड़ा ने कहा कि

Advertisements

tubewell-2-starts-by-mla-arora-2017

2 अन्य ट्यूबवैलों को जल्द बिजली कनैक्शन मिले इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और शीघ्र अति शीघ्र 2 और ट्यूबवैल चालू कर दिए जाएंगे ताकि शहर निवासियों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने जनता से अपील की कि वे धरती के नीचे के पानी को बचाने और कुदरती पानी के प्रयोग पर बल दें ताकि लंबे समय तक धरती पर पानी को बचाकर जीवन को खुशहाल बनाया जा सके। उन्होंने अपील की कि पानी की बर्बादी को रोकने में अपना सहयोग करें। विधायक अरोड़ा ने लोगों को बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई में जन भलाई के कार्यों को और तेज गति से चलाने की तरफ अग्रसर हो रही है। इस मौके पर पार्षद रजनी डडवाल, रमेश डडवाल, नरेश सेठी, बलविंदर संधू वार्ड प्रधान, डा. विनोद सहगल, सतपाल शर्मा, यज्ञदत्त शर्मा, अशोक शर्मा, निशा शर्मा, सुरेश, अशोक कुमार, रविलोचन अहीर, कमलजीत कौर पूर्व पार्षद, पवन जिंदल, डा. दविंदर कुमार पप्पी, हरचरन सिंह सोढी, सुरिंदरपाल सिद्धू, गुरदीप कटोच, वरिंदर सिद्धू, संदीप सिद्धू, मनोज तनेजा इत्यादि मौजूद थे। ट्यूबवैल चालू करवाने के लिए लोगों ने विधायक अरोड़ा का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here