दशहरा महोत्सव मनाने के लिए की जाएगी सरकारी गाइडलाइंस की पालना: श्रीराम लीला कमेटी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री रामलीला कमेटी (रजि) होशियारपुर की एक विशेष बैठक कमेटी अध्यक्ष शिव सूद की अध्यक्षता में श्री सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर चैयरमैन गोपीचंद कपूर, महामंत्री प्रदीप हांडा, महामंत्री डा. बिंदुसार शुक्ला, रंजीत राणा, संजीव शर्मा आदि उपस्थित हुए।

Advertisements

बैठक के आरंभ में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, उसके पश्चात कोषाध्यक्ष द्वारा दशहरा महोत्सव के आय-व्यय का ब्यौरा कमेटी में प्रस्तुत किया जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने बहुमूल्य विचार रखें। जिस पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के चलते दशहरा महोत्सव को मनाने के लिए सरकार द्वारा या प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइंस मिलेंगी श्री रामलीला कमेटी उसकी पालना करेगी। इन सबके चलते श्री रामलीला कमेटी की तरफ से वर्षों से चले आ रहे दशहरा महोत्सव को भी अपनी परंपरा को निर्विघ्न जारी रखने के लिए सूक्ष्म रूप से दशहरा पर्व को मनाने की सहमति प्रकट की गई।

इस अवसर पर शिव सूद ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है की सरकार और जिला प्रशासन हमें जल्द से जल्द दशहरा महोत्सव मनाने के लिए दिशा निर्देश जारी करेंगे। हमें उम्मीद है की हमारे इस पवित्र त्यौहार को मनाने में सरकार और प्रशासन भी हमें सहयोग प्रदान करेगा। सनातन धर्म के मान बिंदुओं की रक्षा करना सरकार का दायित्व बनता है। इस अवसर पर केवल कृष्ण हांडा, दविंदर नाथ बिंदा, विनोद कपूर, अरुण गुप्ता, रमेश ठाकुर, राकेश सूरी, विपन वालिया, विनोद परमार, विपुल वालिया शिव जैन, चेतन सूद, हरीश आंनद, कुणाल चतरथ, पवन शर्मा, मनोज कुंद्रा, प्रेमनाथ नाहर, अश्वनी छोटा, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल, अनिल जैन, अजय जैन, कमल वर्मा, शशि डोगरा, तरसेम मोदगिल, कपिल हांडा, लाला अशोक सोढ़ी, रघुवीर बंटी, दीपक शारदा, सुमेश सोनी, मनी गोगिया, मोहित कैंथ, मनोहर लाल जैरथ, शुभकर भारद्वाज, राजन धीर, नरेंद्र बग्गा, वरुण कैंथ, रजनीश नैय्यर, मनोज ओहरी, दिनेश गुप्ता, राजिंदर मोदगिल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here