वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई को लेकर डीएफओ ने डीएसपी को दी शिकायत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। वर्ष 2019-20 में वन विभाग पंजाब की तरफ से होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ अधीन पड़ते गांव गंदोवाल में ब्यास नदी के साथ लगी जंगलात की 200 एकड़ भूमि पर लोगों द्वारा किए गए कब्जों को हटवाकर 70 हज़ार पौधे लगाए गए थे। लेकिन दो दिन पहले कुलदीप सिंह और उसके पुत्र जगदीप सिंह, उसका साथी जरनैल सिंह और अन्य साथियों ने 8 एकड़ जमीन पर कब्ज़ा कर लिया और इस दौरान करीब 3500 पौधों को उखाड़ दिया।

Advertisements

जिसके बाद उन्होंने जमीन पर ट्रेक्टर से बुहाई कर दी। इस मामले संबंधी पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएफओ अटल महाजन ने बताया कि इस सबंध में उन्होंने डीएसपी टांडा को शिकायत सौंपी है। अधिकारी ने बताया कि पहले भी उक्त लोगों द्वारा जंगलात की 200 एकड़ भूमी पर कब्ज़ा कर लिया गया था जिसे मुक्त करवाकर उसपर पौधारोपण किया गया था तथा कब्जाधारी कुलदीप सिंह और उसके बेटे जगदीप और अन्यों के खिलाफ वन विभाग की तरफ से मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here