स्कूलों में लौटी रौनक, बच्चों से गुलजार हुए परिसर, हिदायतों का पालन करके खोले गए स्कूल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्च माह में लॉकडाउन करफ्यू लगा दिया गया था, जिसके कारण बच्चे मार्च माह से अपने घरों पर रहकर ही अध्यापक से संपर्क कर पढ़ाई कर रहे थे। आज करीब 7 माह बाद स्कूलों में फिर बच्चों की चहल पहल देखने को मिली तथा इस दौरान स्कूल आने वाले बच्चों के चेहरे भी खिले हुए थे। पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में हिदायतों के अनुसार सभी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है जिसके तहत बच्चे अपनी मर्जी से अभिभवाकों की लिखित अनुमति प्राप्त कर स्कूल आ सकते हैं।

Advertisements

इसी के तहत होशियारपुर के जिला स्कूल शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज एवं नारू नंगल स्कूल के प्रिंसिपल शैलेन्द्र ठाकुर की अगुवाई में स्कूल खोला गया। इस दौरान बच्चों के आने से पहले स्कूल के कमरों को अच्छे ढंग से साफ किया और स्कूल के मुख्य गेट पर सैनेटाइजर रखा ताकि प्रत्येक आने वाले विद्यार्थि अपने हाथ अच्छे से सेनेटाइज कर स्कूल में दाखिल हों। इस संबंधी शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इतने समय बाद स्कूल खुले हैं और स्कूल खुलने से बच्चों में काफी उत्साह था। उन्होंने बताया कि बच्चे अभिभावकों से अनुमति प्राप्त कर स्कूल आ रहे हैं और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अध्यापकों की देख-रेख में बच्चे क्लासरूम में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूल खोलने के लिए जो गाइडेंस जारी की गई है उसका पूर्ण तौर पर ध्यान रखा जाएगा। हालांकि सरकार द्वारा अभी बुजुर्गों तथा बच्चों को इस महामारी से खतरा होने के चलते घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। जिसके चलते 8वीं कक्षा तक अभी स्कूल नहीं खोले जा रहे। लेकिन स्थिति अगर ऐसे ही नियंत्रण में रही तो जल्द ही अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी स्कूल आने की आज्ञा प्राप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here