किसानों के पक्ष में बिल पास होने की खुशी में कांग्रेसियों नें वितरित किए लड्डू

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब विधानसभा में किसानों के पक्ष में बिल पास करने की खुशी में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसानों का मसीहा करार देते हुए कांग्रेसियों ने गढ़शंकर रेलवे फाटक के निकट, अनाज मंडी गढ़शंकर, अनाज मंडी सैला खुर्द, रोड़मजारा, पनाम व समुंदड़ा में लड्डू वितरित किए और कैप्टन सरकार जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ठेकेदार कुलभूषण शौरी, मार्किट कमेटी के चेयरमैन मोहन सिंह थियाड़ा, आढ़ती एसोसिएशन सैला खुर्द के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि आज विधानसभा में बिल पास करने पर पूर्व विधायक के निर्देशों पर जगह-जगह गढ़शंकर हलके में कांग्रेसी लड्डू वितरित कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में किसान विरोधी तीन कानून बनाकर किसानों को खतम करने की साजिश रच कर किसानों की भूमि सरमाएदारों के हवाले करने की योजना बना दी थी। लेकिन आज मुख्यमंत्री कैपटन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर किसान पक्षी तीन बिल पास कर किसानों को सुरिक्षत कर दिया है। इससे पहले पंजाब के पानियों को बचाने के लिए भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में बिल पास किया था तब भी कुर्सीे की परवाही नहीं की थी और अब भी कुर्सी की परवाह नहीं की। इस मौके पर सरपंच लखवीर सिंह लख्खी, सूरज खख, पार्षद विजय हाडां, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह, हरजीत सिंह सोहनपाल, सन्नी लंब, हरबंस सिंह सचदेवा, त्रिभंक दत्त ऐरी, पवन कुमार भम्मियां, हरमेश कंग, सरपंच कुलदीप ढिल्लों, बिल्ला आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here