“पुलिस स्मरणोत्सव दिवस” पर बीएसएफ ने शहीदों को भेंट की श्रद्धांजलि

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। पुलिस स्मरणोत्सव दिवस के अवसर पर फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर के प्रांगण में वर्ष 2019-20 के दौरान देश की सम्प्रभुता एवं अखण्डता का रक्षा की रक्षा करते हुए शहीद पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के कार्मिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पुलिस स्मरणोत्सव दिवस परेड का आयोजन किया गया तथा उपस्थित सभी कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख में चीनी सैनिकों द्वारा 20 भारतीय पुलिस कर्मियों पर अचानक हमला कर दिया गया।

Advertisements

इस संघर्ष में 10 जवानों को वीरगति प्राप्त हुई एवं बचे हुए पुलिस कर्मियों को चीनी सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया। इनमें से 07 पुलसिकर्मी उनके कब्जे से बचने में कामयाब रहे। 28 नवम्बर 1959 को चीनी सैनिकों द्वारा इन शहीदों पुलिस कर्मियों के पार्थिव शरीर का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार शुरू किया गया। इस अवसर पर महोदय ने सभी उपिस्थत कार्मिकों को सीमा सुरक्षा बलों के स्वर्णिम सफर में बहादुर सीमा प्रहरियों के सर्वस्व न्यौछावर तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपने अद्भुत समर्पण के लिए दिए गए योगदान का स्मरण कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here