नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे मेयर: संदीप सैनी

sandeep-saini-against-nigam-hoshiarpur

-शहर को स्वच्छ बनाने में नगर निगम पूरी तरह से विफल-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूरे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों तथा शहर व गांवों को साफ सुथरा रखने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरु की गई स्वच्छ भारत मुहिम होशियारपुर में नगर निगम की घटिया कार्यप्रणाली के चलते पूरी तरह फेल नजर आ रही है। जिसके चलते हमारा शहर सफाई के पायदान पर 323 में स्थान पर रहा। उक्त बात आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव पंजाब संदीप सैनी ने शहर की सफाई व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम मेयर को लोगों को बताना चाहिए कि जो नगर निगम के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए है वह दिखाए कहां खर्च हुए है तथा बहुत ही शर्म की बात है कि भारत में अगर आज भी होशियारपुर का नाम सफाई व्यवस्था में 323 स्थान पर आता है तो यह छोटी काशी के नाम से जाने वाले होशियारपुर के नाम पर बहुत बड़ा धब्बा है, जोकि नगर निगम की भ्रष्ट नीतियों के कारण ही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम मेयर आम जनता को बताएं कि होशियारपुर को स्वस्थ और साफ सुथरा बनाने के लिए करोड़ों रुपए की

Advertisements

जो बाल्टियां लगाई थी वह कहां गई। संदीप सैनी ने कहा कि शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए जो प्राईवेट ठेकेदारों को जो ठेका दिया गया है कि उनकी आज तक की कार्यगुजारी सफल रही है क्या? उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी निभा रहे सफाई कर्मचारियों का जब तक सरकार की तरफ से आर्थिक व मानसिक शोषण होता रहेगा तब तक बेचारे अपने काम को किस ढंग से बढिय़ा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द नगर निगम में ठेके पर मुलाजिम रखने की प्रथा को बंद करके पक्के तौर पर मुलाजिमों की ज्यादा से ज्यादा भर्ती करनी चाहिए ताकि होशियारपुर सफाई व्यवस्था में भारत वर्ष का पहले नंबर का शहर बन सके। उन्होंने कहा कि होशियारपुुर नगर निगम मेयर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि होशियारपुर को एक दृढ़ इच्छा शक्ति वाला मेयर मिल सके जोकि नगर निगम को पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की पहल कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here