-प्रधान मनीष गुप्ता की अगुवाई में शहीद सैनिकों की याद में लगाया रक्तदान कैंप-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शालीमार नगर वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से प्रधान इंजी. मनीष गुप्ता की अध्यक्षता शहीद सैनिकों की याद में रक्तदान कैंप लगाया गया। बलभद्र वाटिका में भाई कन्हैया जी ब्लड बैंक के सहयोग से लगाए गए रक्तदान कैंप में पार्षद राकेश सूद ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर रक्तदानियों को सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद भी मौजूद थे। इस अवसर पर पार्षद राकेश सूद ने कहा कि शालीमार नगर वैल्फेयर सोसायटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण और मानवता की सेवा में जो कार्य किए जा रहे हैं वे सराहनीय एवं प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर कैंप के आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान इंजी. मनीष गुप्ता ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जो जाति, धर्म और राजनीतिक बंधनों से ऊपर उठकर किया जाता है और यह मानवता की सेवा का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने लोगों से
अपील की कि वे रक्तदान के लिए बढ़चढ़ कर आगे आएं ताकि रक्त की कमी से कीमती जाने न जा सकें। इस मौके पर उन्होंने कैंप के सफल आयोजन में सोसायटी के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समस्त मोहल्ला निवासियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान करीब 2 दर्जन यूनिट रक्तदान किया गया है। इस मौके पर बलराम भारद्वाज, सतपाल गोयल, रविंदर वालिया, विजय ठाकुर, पंकज डडवाल, पुनीत गुप्ता, कल्याण सिंह, विजय ठाकुर, सरीन मेहता, राहुल गुप्ता, हिमांशू भार्गव, प्रिंस सिंह, शिव कुमार, राजवीर सिंह, रजनी कौशल, कुशा गुप्ता, सुमेश जैन, कै. दर्शन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।