सुपरिंटेंडेंट मुनीश सौल के प्रयासों से 31 लोग बिहार में पहुंच पाएंगे अपने पैतृक गांव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला होशियारपुर के कस्बा हरियाना के समीपवर्ती गांव कंगमाई निवासी हरमिंदर सिंह कंग ने उनके खेतों में रहते 31 लोगों जोकि बिहार से संबंधित हैं को उनके पैतृक गांव भेजने संबंधी सुपरिंटेंडेंट रेवेन्यू एडं ज्यूडिशियल कमिशनर जालंधर में कार्यरत सुपरिंटेंडेंट मुनीश सौल से भेंट की। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरमिंदर सिंह कंग को इस संबंधी गाइड किया और बस करवाकर दी ताकि 31 लोगों को उनके गांव भेजा जा सके। हरमिंदर सिंह कंग ने बताया कि मुनीश सौल द्वारा गाइड करने पर उन्होंने एसडीएम होशियारपुर अमित महाजन एवं तहसीलदार हरमिंदर सिंह से भेंट की और उनके ध्यान में सारा मामला लाए। उन्होंने 31 लोगों को अपने बिहार राज्य में अपने गांव जाने के लिए पास जारी किया। 31 लोगों का मैडीकल करवाया तथा उन्हें बस करके दी, जिसके माध्यम से वे 15 मई को अपने घर जा सकेंगे।

Advertisements

एसडीएम अमित महाजन और तहसीलदार हरमिंदर सिंह द्वारा बनाकर दिए पास की बदौलत 15 मई को जाएंगे घर

हरमिंदर सिंह कंग ने बताया कि ये लोग मजदूरी का काम करते थे तथा उन्होंने गांव में ही अपने खेतों में उन्हें रहने की लिए जगह दी थी। लेकिन लॉक डाउन व करफ्यू के कारण मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर वे अपने घर जाने की जिद्द करने लगे थे। उनकी परेशानी को समझते हुए उन्होंने सारा मामला हरियाना में रहते मुनीश सौल के ध्यान में लाए। जिसके बाद उनके द्वारा गाइड किए जाने पर वे इन लोगों को उनके गांव भेज पाएंगे। इस बारे में बात करने पर सुपरिंटेंडेंट मुनीश सौल ने बताया कि उन्होंने किसी पर एहसान नहीं किया है बल्कि मानवता के प्रति अपना धर्म निभाया है। उन्होंने कहा कि ये जो समय चल रहा है उसमें प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वो अपने आसपास समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद करें तथा खासकर अन्य राज्यों से रोजी रोटी की तलाश में यहां आए लोगों को उनके पैतृक गांव भेजने में सहायता करें। उन्होंने पास बनाने एवं मैडीकल आदि जैसी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here