सर्दी से बचाव के लिए सरस्वती देवी मेमोरियल ने गरीब बच्चों को दान किए गर्म कपड़े

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सर्दी के मौसम के आगाज के साथ ही श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से गरीब बच्चों एवं उनके माता-पिता को कपड़े दिए गये ताकि सर्दी के मौसम में बचाव हो सके। इस दौरान संस्था की चीफ आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया कि यह कपड़े संस्था द्वारा चलाये जा रहे मुफ्त सलाई सेंटरों में त्यार कियें गये हैं।

Advertisements

उन्होनें कहा कि सर्दी की शुरुआत हो चुकी हैं। इस बदलते मौसम में बीमारियों से बचने का ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए इस समय बच्चों को सर्दी जुखाम आदि से बचाना बहुत जरुरी है। उन्होनें सभी लोगों से अपील की कि अपनें नए या पुराने पहनने योग्य साफ कपड़े गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को जरुर दें। इस मौके पर छविल अख्तर, राजिंदर कौर, मीना, शाहीन आदि मोजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here