ब्लैकमेलिंग का शिकार अमरजोत ने की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

फाजिल्का (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव आजमवाला के एक युवक द्वारा ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के बाद आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अमरजोत सिंह के रूप में हुई है जो शादीशुदा था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि करीब 5 वर्ष पहले उसके पति अमरजोत सिंह की सोशल नेटवर्किंग पर बठिंडा की रहने वाली एक लडक़ी से दोस्ती हुई थी।

Advertisements

जिसके बाद उक्त लडक़ी ने उसके पति को अपने जाल में फंसा लिया और वह दोनों आपस में मिलने लगे और उनमें नाजायज संबंध थे। रूपिंदर कौर ने बताया कि उसके पति के नाम पर 17 एकड़ जमीन है जिसे हथियाने के लिए वह लडक़ी उसे रोज फोन करके ब्लैकमेल करती थी। उसने बताया कि जब उक्त लडक़ी की डिमांड पूरी न होने की सूरत में उसने उसके पति पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद उसने 32 लाख रूपये हड़प लिए। उसने बताया कि इसी बात से परेशान अमरजोत ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उक्त बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here