कलाकोट: पार्षद दरबारी लाल ने वार्ड नंबर-5 के लोगों को भेंट किए 200 कूड़ादान

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। नगर निगम कमेटी के वार्ड नंबर 5 अप्पर कालाकोट में पार्षद दरबारी लाल ने लोगों को 200 कूड़ादान बांटे। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग स्वच्छता पर ध्यान देकर घरों से निकलने वाला कूड़ा-कचरा इन्हीं डस्टबिन में डालें न कि सडक़ों व गलियों में जगह-जगह फैलाएं।

Advertisements

वहीं, इस अवसर पर पार्षद दरबारी लाल ने लोगों से यह भी कहा कि स्वच्छता भरे माहौल को अपनाकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर घर में दो-दो कूड़ादान देने का उद्देश्य यही है कि कूड़ा कचरा घरों में इन्हीं डस्टबिन में जमा कर बाद में उसे म्युनिसिपल कमेटी द्वारा सडक़ में लगाए गए बड़े डस्टबिन में डाला जाए ताकि वहां से कूड़ा कचरा एक जगह जमा हो जाने पर सफाई कर्मियों को भी उठाने में आसानी हो और सफाई कर्मी इस कूड़े कचरे को उठाकर कचरा गाड़ी में डाल उसे आसानी से ठिकाने लगा सके। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज 100 घरों में 200 कूड़ादान लोगों को दिए गए हैं और कूड़ादान बांटने का यह कार्य अभी जारी है जो लोग वार्ड नंबर 5 के शेष रह गए हैं उनमें भी जल्द ही वितरण कर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here