प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लगाए शिविर में लाभपात्रियों के बनाए गोल्डन कार्ड

राजौरी/त्रियाठ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कस्बा त्रियाठ के वार्ड नंबर 4 में गोल्डन कार्ड बनाने को शिविर लगाया गया और इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग गोल्डन कार्ड बनाने पहुंचे। वही इस अवसर पर भाजपा मंडल प्रधान सतपाल शर्मा ने शिविर में आए लोगों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ उठाएं और साथ ही अन्य लोगों को भी गोल्डन कार्ड बनाने को कहे ताकि हर कोई इस गोल्डन कार्ड का लाभ पा सके । उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत इस योजना को गरीब लोगों के लिए शुरू किया गया था जिससे कि गरीब लोग किसी गंभीर लाइलाज बीमारी के वक्त अपना उपचार मुफ्त में करवा सकें।

Advertisements

वहीं उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा में जी रहे कई लोग बीमार पडऩे पर अपना उपचार करवाने में असमर्थ थे और इस कार्ड के बनने से 5 लाख तक का बीमा बना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है और लोगों को चाहिए कि वह सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here