डीएवी स्कूल का 123वां स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा के क्षेत्र में 122 साल से समाज को सेवाएं प्रदान कर रही उत्तर भारत की अग्रणी शिक्षण संस्था डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर का 123वां स्थापना दिवस स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। इस दौरान वैदिक रीति से हवन यज्ञ किया गया और बाद में केक काटा गया।

Advertisements

इस अवसर पर डीएवी कालेज होशियारपुर सोसायटी के प्रधान डा. अनूप कुमार, सचिव प्रिंसिपल (रिटा.) डी.एल आनंद और सोसायटी के अन्य पदाधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। डा. अनूप और प्रिं. आनंद ने स्कूल के 123वें स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी और स्कूल के विकास व विद्यार्थियों की उन्नति के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सूद ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति के नेतृत्व में यह विद्यालय लगातार समाज को और विशेष तौर पर वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के जीवन के शिक्षा के उजियारे से रौशन करता आ रहा है। 8 फरवरी 1898 को अपनी स्थापना के समय से लगातार स्कूल ने समाज को कुशल नेता, सेनाधिकारी, आईएएस, पीसीएस अधिकारी, उद्योगपतियों सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेष पहचान रखने वाली ऐसी शख्सीयतें दी हैं, जो अपने आप में एक मिसाल है।

इस अवसर पर प्रो. आर.एम. भल्ला, प्रो. शरणजीत सैनी, वाईपी जोशी, प्रिं. गौतम मेहता, प्रो. केडी दत्त सहित डीएवी सोसायटी के पदाधिकारी व सदस्य, डीएवी कालेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डा. श्याम सुंदर शर्मा और चौधरी बलबीर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रंजना आनंद और डीएवी स्कूल के अध्यापक, स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here