वॉट्सऐप पर पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट करना पड़ा महंगा, टीचर स्कूल से बर्खास्त

श्रीनगर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज।उदयपुर में एक निजी स्कूल की टीचर ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर की। राजनीतिक और सामाजिक संगठन के विरोध के बाद स्कूल ने उसे बर्खास्त कर दिया है।

Advertisements

रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबले के बाद टीचर नफीसा अटारी ने अपने वॉट्सऐप पर पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा था कि हम जीत गए। ये वॉट्सऐप स्टेटस जब एक बच्चे के पैरेंट्स ने देखा, तो वो भडक़ गए। टीचर का स्टेटस देखकर जब पैरेंट्स ने पूछा कि क्या वे पाकिस्तान का समर्थन करती हैं तो शिक्षिका ने ‘हां’ लिख दिया। इस पर पैरेंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट को फोन कर इस पर आपत्ति जताई। मामले के तूल पकडऩे के बाद स्कूल ने टीचर नफीसा अटारी को नौकरी से निकाल दिया। वहीं टीचर नफीसा अटारी ने वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा है कि हम मैच देख रहे थे। इस दौरान हमने खेल-खेल में घर में ही दो टीम बांट ली थी। हम अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे। इसका ये मतलब नहीं था कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही हूं। किसी ने मुझे मैसेज किया कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हो, हंसी-मजाक के मूड में मैंने हां कह दिया। इसका मतलब कहीं भी नहीं हैं कि मैं पाकिस्तान को सपोर्ट करती हूं। मैं भारतीय हूं और भारत से प्यार करती हूं। मैंने खुद एहसास किया कि ये गलत हो गया है तो मैंने स्टेटस डिलीट कर दिया। वहीं 2 सामाजिक संगठनों ने थाने में महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here