सिपाही सर्बजीत और इकबाल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों विजिलैंस विभाग ने किया काबू

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज दो सिपाहियों सर्बजीत सिंह और इकबाल सिंह के अलावा दो आम व्यक्तियों जसप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह के खि़लाफ़ रिश्वत का मामला दर्ज किया है जो एक बस आपरेटर से पुलिस केस दर्ज करने की धमकी देकर रिश्वत ले रहे थे। इस केस में मोगा की विजीलैंस टीम ने एक सिपाही इकबाल सिंह और एक आम दोषी सिमरनजीत सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी जानकारी देते पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोनों दोषियों को मोगा जिले के गाँव हरीएवाला के निवासी गगनदीप सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को बताया है कि वह एक मिनी बस आपरेटर है और उक्त दोषी पुलिस मुलाजि़म उसे नशीले पदार्थ रखने का डरावा देकर पुलिस केस न दर्ज करने के लिए 1 लाख रुपए की माँग कर रहे थे और सौदा 50 हज़ार रुपए में तय हुआ।

Advertisements

शिकायतकर्ता की तरफ से दी गई जानकारी की पुष्टि के बाद विजीलैंस टीम ने दोषी सिपाही इकबाल सिंह और उसके साथी सिमरनजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता के पास से 15,000 रुपए की रिश्वत लेते मौके पर काबू किया। उन्होंने बताया कि उक्त चारों दोषियों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत रिश्वत का केस दर्ज किया गया है और अगली जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here