देवी-देवताओं की फोटो लगे पटाखे न चलाने की अश्विनी गैंद ने शहरवासियों से की अपील

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने शहरवासियों से दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर एक अपील की है। उन्होंने कहा कि दीपावली वाले दिन अपनी खुशी मनाने के लिए लोग पटाखे खरीदने से पहले उसपर किसी देवी-देवता की तस्वीर न छपी हो, इस बात का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर खुशी मनाने के लिए पहले मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, दीप जलाते हैं और पटाखे खरीदकर चलाते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में पिछले दिनों दशहरा महोत्सव के उपलक्ष्य में अमृतसर के गांव मानावाला में हुई धार्मिक भावनाओं को आहत करने की घटना से सभी देशवासियों को ठेस पहुंची है।

Advertisements

जिसके बाद से इसका विरोध किया जा रहा है। श्री गैंद ने कहा कि दीपावली के अवसर पर कई दुकानदार अपने पटाखों की बेच मेंज्यादा मुनाफा कमाने के लिए घटिया किस्म के पटाखों की बिक्री करते हैं जिस पर अधिकतर तौर पर कई भगवान की तस्वीरें लगी होती हैं। उन पटाखों को चलाने से उनपर लगी भगवान की तस्वीरें इधर-उधर तथा पैरों में गिरती हैं। जिससे भगवान की बेअदबी और धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और कई बार दंगा भडक़ने के मौके भी पैदा हो जाते हैं। इसलिए उन्होंने शहरवासियों तथा देशवासियों से अपील की कि इस दीपावली के शुभ अवसर पर अमन-शांति बनाए रखने के लिए भगवान की तस्वीरें लगे होने वाले पटाखे न चलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here