अलायंस क्लब ने दीपावली पर गरीब लोगों को मिठाइयां व कपड़े किए वितृत, पटाखे न चलाने की भी की अपील

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अलायंस क्लब होशियारपुर ग्रेटर की ओर से दिवाली के शुभ अवसर पर भंगी चो की झुग्गियों में बच्चों को मिठाईयां तथा कपड़े वितृत कर प्रदूषण रहित दिवाली एैली जगजोत सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। अलायंस क्लब का यह प्रोजेक्ट माता नसीब कौर को समर्पित था। इस अवसर पर एैली अशोक पुरी के साथ एैली ऐडवोकेट एस.पी.राणा, वी.डी.जी. -1 एैली सुमेश कुमार, वी.डी.जी. -2 एैली पुष्पिंद्र शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस प्रोग्राम के प्रोजैक्ट चेअरमैन एैली संजीव कपूर थे।

Advertisements

इस अवसर पर एैली अशोक पुरी ने अलायंस क्लब होशियारपुर ग्रेटर की पूरी टीम को मुबारकबाद देते हुए कहा कि वातावरण को बचाना समय की मुख्य मांग है। हम सभी को मिलकर वातावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। जैसे की सभी जानते ही हैं दिवाली के त्योहार का इतिहास दीपमाला से जुड़ा हुआ है । इसके बाद एैली ऐडकोकेट एस.पी.राणा ने कहा कि जरुरतमंद लोगों की सहायता करना हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य है, जिसके लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। एैली सुमेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें दिवाली के दौरान पटाखों के प्रयोग से बचना चाहिए। इससे एक तो पटाखो से होने बाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है तथा वातावरण भी शुद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि पटाखों पर खर्च किए जाने वाले पैसों से कई ज़रुरतमंदों की सहायता करके पुण्य कमाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here