जग्गी के हमलावरों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी न होना सरकारी मिलीभगत: संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान संदीप सैनी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं पंजाब सरकार की तरफ से जग्गी के हमलावरों की आज तक गिरफ्तारी और पहचान न करना आपसी मिली भगत की तरफ ईशारा करती है। संदीप सैनी ने कहा कि मुकेरियां से कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा पप्पी ने जग्गी पर हुए हमले के विरोध में किए जा रहे आंदोलन को अपनी साजिशों से खत्म करने का खुद ही एक ऑडियो में जिक्र किया है, जिससे यह साबित होता है कि आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता ठाकुर सुलखन सिंह जग्गी पर हमला कांग्रेस पार्टी एवं उसके नेताओं की शह पर किया गया है और उस पर आज तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि बेहद दुख और की बात है कि इतने माह बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन इस घटनाक्रम को हल नहीं कर पाया और सरकारी दबाव के अधीन कार्य कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि प्रशाासन शायद यह भूल गया है कि जब आम जनता तानाशाही और गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाती है तो ऐसी सरकारों का पतन करके ही दम लेती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती है कि जो मुकेरिया कांग्रेश के प्रवक्ता अपनी आवाज वाली ऑडियो में साजिश रचने की बातें कर रहे हैं उनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करते हुए इस सारे घटनाक्रम को उजागर करें ताकि आम जनता का पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर विश्वास बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here