नैशनल टेलेंट खोज परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष लैक्चरों का किया प्रबंध

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के निर्देश के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग ने नेशनल टेलेंट खोज परीक्षा (एन.टी.एस.ई., स्टेज -1) में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष लैक्चरों का प्रबंध किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि एन.टी.एस.ई. में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए विभाग की तरफ से प्रेरनादायक लैक्चरों का प्रोग्राम बनाया है।

Advertisements

यह ऑनलाईन लैक्चर 23 नवंबर से 28 नवंबर तक रोज़मर्रा बाद दोपहर 12.30 से 1.30 तक हुआ करेंगे। यह लैक्चर /वैबनार यूट्यूब चैनल पर पर होगा। यह लैक्चर डा. गुलशन शर्मा से तरफ से दिए जाएंगे जोकि कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं। इस इम्तिहान के लिए अब तक सरकारी स्कूलों के दसवीं में पढ़ते 32000 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रवक्ता के अनुसार एन.टी.एस.ई. परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और उनको कोचिंग दे रहे अध्यापकों को इन लैक्चरों के मौके पर लाजि़मी तौर पर उपस्थित होने को यकीनी बनाने के लिए कहा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here